सामग्री पर जाएँ

अमीलिया एरहार्ट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अमीलिया ऐर्हार्ट
जन्म 24 जुलाई 1897[1]
एटचिसन
मौत 5 जनवरी 1939[2]
हॉउलैंड द्वीप
नागरिकता संयुक्त राज्य अमेरिका[3]
शिक्षा कोलंबिया विश्वविद्यालय
पेशा विमान-चालक, संस्मरण लेखक, पत्रकार
संगठन पर्ड्यू विश्वविद्यालय
हस्ताक्षर
वेबसाइट
https://www.ameliaearhart.com/

अमीलिया मैरी ऐर्हार्ट (जुलाई 24, 1897 – लापता 1937) प्रसिद्ध अमेरिकी विमानचालक व लेखिका थी। वह पहली महिला थीं जिन्हें सयुंक्त राज्य सशस्त्र सेना के डिस्टिंग्विश्ट फ़्लाइङ क्रॉस से सम्मानित किया गया था, यह पदक अमीलिया को अटलांटिक महासागर अकेले पार करने के लिए दिया गया था। इन्होंने अन्य कई रिकॉर्ड भी बनाएँ थे, अपने उड़ान अनुभवों का वर्णन करने वाली सर्वश्रेष्ठ बिक्री वाली किताबें लिखीं और महिला पायलटों के संगठन नाइंटी-नाइन की स्थापना में अहम भूमिका निभाई। 1935 में अमीलिया ने इंडियाना राज्य के पर्ड्यू विश्वविद्यालय के उड्डयन विभाग में अस्थायी शिक्षक बन कर महिला विद्यार्थियों को कैरियर के प्रति आधिवक्ता देने व विमानन के अपने प्रेम के द्वारा प्रेरणा देने का कार्य किया। वे नेशनल वुमेंस पार्टी की सदस्य थीं।

1937 में अपने पृथ्वी के परिनौसंचालन उड़ान के प्रयास के दौरान अमीलिया मध्य-प्रशान्त महासागर के ऊपर हॉवलैंड द्वीप के समीप विमान समेत गायब हो गईं। इनके बारे में अबतक कोई ख़बर नहीं है। इनका जीवन, कैरियर और इनका ग़ायब हो जाना अबतक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।[4]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. http://data.bnf.fr/ark:/12148/cb158042582; प्राप्त करने की तिथि: 10 अक्टूबर 2015.
  2. Amelia Earhart: The Sky's No Limit, Tor Publishing Group, मार्च 2005, OL 8053491M, आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-0-7653-1061-3Wikidata Q120442088
  3. स्वीडन राष्ट्रीय पुस्तकालय. 21 सितंबर 2006 https://libris.kb.se/64jmq1bq06w30d9. अभिगमन तिथि 24 अगस्त 2018. गायब अथवा खाली |title= (मदद)
  4. सलीम रिज़वी (30 अक्टूबर 2009). "मीरा नायर की नई फ़िल्म". न्यूयॉर्क: बीबीसी हिन्दी. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2012.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]