Arohan: Pramukh Swamiji Ke Saath Mera Adyatmik Safar
By A.P.J. Abdul Kalam and Arun Tiwari
5/5
()
About this ebook
Pramukh Swamiji Maharaj, one of the most inspiring spiritual figures of modern times and the fifth spiritual successor of Bhagwan Swaminarayan, became a friend of the eleventh president of India, Dr A.P.J. Abdul Kalam. Together they created an unparalleled spirituality-science fellowship. In Roohdaar, Dr Kalam and Arun Tiwari map a journey of self-realization reflected in the eyes of Pramukh Swamiji, painting a delightful fusion of spirituality, science and leadership. Through the life of Pramukh Swamiji and the history of the Swaminarayan mission, Dr Kalam traces the great rise of the Indian diaspora across the world. Drawing from the lives of great scientists and creative leaders, the book captures the spiritual essence of all religions and is a a tribute to the multi-faith Indian society.
A.P.J. Abdul Kalam
Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam was the eleventh President of India, from 2002 to 2007. He was a recipient of the Padma Bhushan, the Padma Vibhushan and the nation's highest civilian award, the Bharat Ratna.
Related to Arohan
Related ebooks
Aap Bhi Leader Ban Sakte Hain - आप भी लीडर बन सकते हैं (Hindi Translation of The Leader In You) by Dale Carnegie Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsआकर्षण का सिद्धांत: MIRACULOUS POWERS OF SUBCONSCIOUS MIND, #1 Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsSrimad Bhagwad Gita (श्रीमद्भगवद्गीता : सरल व्याख्या-गुरु प्रसाद) Rating: 5 out of 5 stars5/5PREMCHAND KI PRASIDH KAHANIYA (Hindi) Rating: 5 out of 5 stars5/5स्वामी विवेकानन्द और उनका अवदान Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsAshtavakra Gita (अष्टावक्र-गीता) Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsSAMASYAYO KA SAMADHAN - TENALI RAM KE SANG (Hindi) Rating: 2 out of 5 stars2/5Shrimad Bhagwat Geeta Yatharoop Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsKarmabhumi (Hindi) Rating: 5 out of 5 stars5/5Aahuti (Hindi) Rating: 5 out of 5 stars5/5Safalta Ka Rahasya - (सफलता का रहस्य) Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsMeghdoot (Hindi) Rating: 4 out of 5 stars4/5Yogi Kathaamrt : Ek Yogi Ki Atmakatha Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsIben Safi - Imran Series- Saapon Ke Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsBharat Vikhandan Rating: 4 out of 5 stars4/5Garud Puran in Hindi Rating: 2 out of 5 stars2/5Koi Deewana Kehta hai: कोई दीवाना कहता है Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsSafalta Ki Kunji - (सफलता की कुंजी) Rating: 3 out of 5 stars3/5How to stop worrying & start living in Hindi - (Chinta Chhodo Sukh Se Jiyo) Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsदुर्वास: Maharshis of Ancient India (Hindi) Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsSecrets of Super Success Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsपाप-पुण्य (In Hindi) Rating: 4 out of 5 stars4/5Jeevan Me Safal Hone Ke Upaye: Short cuts to succeed in life Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsSafal Vakta Safal Vyakti Rating: 4 out of 5 stars4/5Karmyog (कर्मयोग) Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsKya Aap Aamir Banana Chahate Hai (क्या आप अमीर बनना चाहते है) Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsSamridhshali Jeevan Jiyein (समृद्धशाली जीवन जिएं) Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsChanakya Neeti in Hindi Rating: 0 out of 5 stars0 ratingsBrida - Hindi Rating: 3 out of 5 stars3/5Hindi Sahitya Ki Paanch Shreshth Kahaniyan: Bhavnao Ko Udelit Karne Wali Mum Sparshi Kahaniyo Ki Laghu Pustika Rating: 0 out of 5 stars0 ratings
Reviews for Arohan
2 ratings0 reviews
Book preview
Arohan - A.P.J. Abdul Kalam
प्रस्तावना
11 मार्च 2014 को जब मैं प्रमुख स्वामीजी से मिलकर दिल्ली के 10 राजाजी मार्ग के अपने घर पहुँचा, तब तक तकरीबन आधी रात हो चुकी थी।मैंने रात का भोजन किया, अपने बागीचे के दो सौ साल पुराने अर्जुन के पेड़ के नीचे कुछ एक चक्कर काटे और एक व्यस्तता भरे दिन का समापन कर ऊपर जाकर सोने चला गया ।
मेरे सुरक्षाकर्मियों ने मुझे शुभ-रात्रि की सलामी दी और मैंने अपने दरवाज़़े को अन्दर से बन्द कर लिया ।
पिछले पचास साल से, मैंने सोने से पहले अच्छी किताबें पढ़ने की आदत डाली हुई है और मेरी अपनी एक ठीक-ठाक-सी लाइब्रेरी बन गई है।इस रात, मैंने अपने बुकशेल्फ पर सरसरी नज़र दौड़ाई।अचानक, जैसे ख़ुद ब ख़ुद, द बुक ऑफ मिरदाद—दर्शन पर लिखी एक लाक्षणिक किताब—जिसे लेबनानी लेखक मिखाइल नाइमा ने लिखा था, मेरे हाथ में आ गयी।यह 1954 में प्रकाशित हुई थी।हालाँकि, यह शुरू से मेरी लाइब्रेरी में थी, लेकिन किसी वजह से मैं इसे पढ़ नहीं सका था।मैं अपने बिस्तर पर बैठ गया और इसे पढ़ना शुरू किया ।
दूधिया पहाड़ों में, अल्तार नाम की एक बेहद ऊँची चोटी पर बहुत विशाल और मलिन खण्डहर हैं।किसी मठ के यह खण्डहर आर्क के नाम से मशहूर हैं।मान्यताओं के लिहाज से तो इनकी पुरातनता प्रलय की बाढ़ जितनी ही होगी...
मैं शान्ति से भर गया।एक अनजाने सुकून ने मुझे घेर लिया।मैं सोया नहीं था, क्योंकि मैं सुन सकता था।मैं जगा नहीं था, क्योंकि मैं अपने हाथ नहीं हिला पा रहा था...
‘उठो, ओ प्रसन्न अजनबी।तुमने अपना लक्ष्य पा लिया है,’ मैंने एक आवाज़़ सुनी ।
‘मैं कहाँ हूँ?’ मैंने पूछा ।
‘स्वर्ग में ।’
‘और धरती?’
‘वह तुम्हारे पीछे है ।’
‘मुझे यहाँ कौन लाया?’
‘वही, जिससे तुम आज मिले ।’
‘आप कौन हैं?’
‘मैं वही हूँ ।’
‘तो क्या आप प्रमुख स्वामीजी हैं? लेकिन आप बोलते हैं, वो तो आज नहीं बोले ।’
‘पर वह मुस्कुराये तो ।’
‘क्यों?’
‘ताकि हमारी दुनिया में मुस्कुराहट लायी जा सके।तुम ही वह धन्य व्यक्ति हो जिनके हाथों में मैं एक पवित्र किताब देना चाहता हूँ जो दुनिया के लिए लिखी जाये ।’
‘कौन-सी किताब?’
‘वह किताब, जो मानवता को शब्दों की भूलभुलैया से बाहर का रास्ता दिखा सके ।’
‘पर मैं ही क्यों?’
‘सिर्फ़ तुम ही ऐसा कर सकते हो क्योंकि तुम सही देखते हैं और सही बोलते हैं।तुम सिर्फ़ मुझे देखते हो और सिर्फ़ मेरी बात ही बोलते हो ।’
‘क्या व्यक्त करना है?’
‘कि दुनिया की मुस्कुराहट खो गयी है।इसने ख़ुद को ‘मैं’ और ‘मेरे’ की गाँठों में बन्द कर लिया है।दुनिया बन्दिशों और बाड़ों में बँट गयी है।चारों तरफ ‘मैं’ के खम्भे खड़े हैं और हेठी लोगों को बाँट रही है।मानवता पीड़ित है और जार-जार हो चुकी है है। कलाम, इन बाधाओं को तोड़ने और लोगों को जोड़ने के लिए लिखो, और ‘मैं’ द्वारा उत्पन्न किये गये हर बँटवारे को हटा दो।ऊपर उठो, ‘आरोहण’ लिखो ।
भाग एक
व्यक्तित्व का अनुभव
‘ख़ुद को पवित्र बनाओ, इससे तुम समाज को पवित्र बनाओगे ।’
—असिसी के सेंट फ्रांसिस
बारहवीं सदी के इतालवी कैथलिक भिक्षुक
1
भारत की अगुआई करो
‘दुनिया का बड़ा हिस्सा भारत से धार्मिक शिक्षा ग्रहण करता रहा है... सैद्धान्तिक विचारों में लगातार संघर्षों के बावजूद, भारत ने सदियों तक अपने आदर्शों को बनाये रखा हुआ है ।’
—सर्वपल्ली राधाकृष्णन
दार्शनिक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति
30 जून 2001 की एक गर्म शाम को मैं प्रमुख स्वामीजी से पहली दफ़ा मिला।केसरी वस्त्र पहने, सौम्य, गौर वर्णीय प्रमुख स्वामीजी साक्षात् देव पुरुष प्रतीत हो रहे थे।उनसे मिलकर यही विचार पहले-पहल मेरे मन में आये।मेरे दोस्त वाई. एस. राजन मेरे साथ थे।हम लोग बैठ गये और स्वामीजी की ऊर्जावान् और गरिमामय उपस्थिति में हल्की-फुल्की बातचीत के ज़रिए ख़ुद को व्यवस्थित करने की कोशिश करने लगे ।
मैंने विज़न 2020 के अपने विचार प्रमुख स्वामीजी के सामने रखे, और कहा, ‘स्वामीजी, भारत के पास आधुनिक काल में दो महान विचार रहे हैं।इनमें से पहला सन् 1857 में आज़ादी की दृष्टि थी।आज़ादी पाने में हमें नब्बे साल लग गये।उस वक़्त, पूरा राष्ट्र—नौजवान और बुज़ुर्ग—आज़ादी पाने के लिए एक हो गया था।तब, सन् 1950 में भारत के लिए एक गणराज्य राष्ट्र का सपना देखा गया।स्वामीजी, अब भारत के लिए ऐसा कौन-सा विज़न है या हो सकता है? पिछले पचास सालों से भारत एक विकासशील देश बना हुआ है ।
इसका मतलब है कि आर्थिक रूप से यह बहुत मज़बूत नहीं है, सामाजिक रूप से स्थिर नहीं है और इसकी सुरक्षा अपर्याप्त है।यही वजह है कि इसे विकासशील देश कहा जाता है।मेरे जैसे बहुत सारे लोग पूछते हैं :
भारत के लिए अगला विज़न क्या होना चाहिए? हम किस तरह अगले तीस साल में एक विकासशील देश को विकसित देश में तब्दील कर सकते हैं?
हमने भारत को बदलने के पाँच महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की है : शिक्षा और स्वास्थ्य, कृषि, सूचना और संचार, बुनियादी ढाँचा और आवश्यक तकनीक ।’
प्रमुख स्वामीजी एकाग्रता से सुन रहे थे, उनकी आँखें मेरे चेहरे पर टिकी थीं।वह कुछ नहीं बोले।मैंने आगे कहना शुरू किया, ‘स्वामीजी, हमारी समस्या है कि हम इस विज़न को सरकार के सामने प्रस्तुत तो कर सकते हैं, लेकिन हम ऐसे लोग कहाँ से लायें, जो इस महत्वाकांक्षी नज़रिए को पहचान पायें? हमें मूल्य-आधारित नागरिकों के काडर की ज़रूरत है।इस काम में आप विशेषज्ञ हैं।हमें आपकी सलाह चाहिए ।’
प्रमुख स्वामीजी मुस्कुराए।उनके जो पहले शब्द मैंने सुने वह थे, ‘भारत को बदलने के आपके पाँच क्षेत्रों के साथ, एक छठा भी जोड़ लीजिए—ईश्वर में आस्था और आध्यात्मिकता के ज़रिए लोगों का विकास।यह बहुत महत्वपूर्ण है ।’ मैं उनके शब्दों की सटीकता, स्पष्टता और ऊर्जा से दंग रह गया ।
थोड़े विराम के बाद, प्रमुख स्वामीजी ने आगे कहा, ‘हमें पहले एक नैतिक और आध्यात्मिक वातावरण तैयार करने की ज़रूरत है।मौजूदा तन्त्र घुटन भरा है।अपराधों और भ्रष्टाचार का वातावरण अच्छे विचारों और पवित्र कामों के लिए जहरीला है।इसे बदलना ही चाहिए।हमें ऐसे लोग तैयार करने होंगे जो शास्त्रोक्त विधियों से जीवन जियें और ईश्वर में आस्था रखें।इसके लिए, हमें अपने शास्त्रों और ईश्वर में आस्था जगानी होगी।इसके बिना, कोई परिवर्तन नहीं होगा; कुछ हल नहीं निकलेगा, आप अपने सपने पूरे करने में कामयाब नहीं होंगे ।’
मैंने बीच में टोकना उचित नहीं समझा और प्रमुख स्वामीजी के अगले शब्द का इन्तज़ार करने के लिए ख़ामोश बैठा रहा।थोड़ी देर के बाद वे फिर बोले।‘हमारी संस्कृति हमें परा (आध्यात्मिक) और अपरा विद्या (सांसारिक ज्ञान) दोनों सिखाती है।अतएव, अपरा के ज्ञान के साथ, हर किसी को परा का अध्ययन भी करना चाहिए।अपरा ज्ञान धर्म और आध्यात्मिकता के साथ आता है।ईश्वर द्वारा इस ब्रह्माण्ड की रचना का उद्देश्य यही है कि हर व्यक्ति, हर आत्मा को आशीष मिले ।
इसके लिए, ईश्वर ने मानव को सृजन के ज्ञान के साथ ही, स्वयं का ज्ञान भी दिया गया है।इस सांसारिक ज्ञान के साथ ही, ईश्वर द्वारा दिया गया ज्ञान—आध्यात्मिकता—भी उतना ही आवश्यक है ।’ मुझे लगा कि मैं एक दिव्य उपस्थिति में बैठा था।मैंने एक भावना के दायरे में इस दिव्य उपस्थिति के साथ एक अद्भुत सम्बन्ध महसूस किया।प्रमुख स्वामीजी से एक आभा-सी निकल रही थी, जो मेरे अन्तरतम को प्रबुद्ध कर रही थी।मुझे अनुभव हुआ कि मेरी छठी इन्द्रिय जागृत हो गयी है ।
रामनाथपुरम के श्वॉर्ट्ज हाई स्कूल में मेरे शिक्षकों ने मुझे सिखाया था कि दिव्य उपस्थितियों के सानिध्य से परिपूर्णता हासिल होती है, और हम इसे अपने जीवन में लगातार और आग्रहपूर्वक करें तो हम धीरे-धीरे कलह और संघर्ष से ऊपर उठते जाते हैं और पूर्णता और समरसता की तरफ आगे बढ़ते रहते हैं ।
वह सारी ऊर्जा जो हम सिरजते हैं, वह तब धीरे-धीरे शुद्ध प्रकाश में परिवर्तित हो जाती है।यही ‘कमज़ोर इच्छाशक्ति’ को एक ‘उच्च इच्छाशक्ति’ के समक्ष त्यागना है : ईश्वर की इच्छा; दिव्य उपस्थिति की इच्छा के समक्ष।सिर्फ़ तभी यह उपस्थिति हमारे लिये भरपूर जीवन का सृजन कर सकती है ।
यहाँ प्रमुख स्वामीजी के समक्ष मैंने महसूस किया कि मैं अपने जीवन के सबसे परिवर्तनकारी क्षण में था।मुझे लगा मानो मैं किसी और दायरे को पार कर रहा होऊँ।अब तक मुझे ऐसा आध्यात्मिक अनुभव कभी हासिल नहीं हुआ था, मैंने कहा, ‘स्वामीजी, जब मैंने पहली बार एक रॉकेट लाँच किया, तो वह नाकाम रहा।मैं बेहद हताश और निराश हो गया था।उस वक़्त मैंने सब कुछ छोड़कर संन्यासी बनने का विचार कर लिया था ।’
प्रमुख स्वामीजी ने कहा, ‘श्रीमद् भागवत गीता में संन्यास को अनूठे तरीके से परिभाषित किया गया है।व्यक्ति को अपने कर्मों से विमुख नहीं होना चाहिए।बल्कि, उसे उन कर्मों के फलों की चिन्ता करनी छोड़ देनी चाहिए ।
आप अपने काम को स्वार्थरहित होकर जारी रखें, और मित्र, आपको यहाँ देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है ।’
प्रमुख स्वामीजी बोल रहे थे, ‘मनुष्य के प्रयास और ईश्वर का आशीर्वाद इस विश्व को चलाते हैं।यहाँ तक कि आपको जो पहले रॉकेट की नाकामी हासिल हुई थी, वह भी आपके हित में ही था।इसने आपको चीज़ों को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी।जिस तरीके से आप रॉकेट की खोज के काम में लगे, वह सफल रहा।ईश्वर ने आख़िरकार आपको सफलता प्रदान की ।’
मैं प्रमुख स्वामीजी की सादगी देखकर दंग रह गया।मुझे लगा मानो मैं उन्हें अपनी पूरी ज़िन्दगी से जानता होऊँ—मानो मैं अपने पिता और अपने शिक्षकों की मौजूदगी में बैठा हूँ—वह एक दैवीय उपस्थिति थी ।
मैंने प्रमुख स्वामीजी से पूछा, ‘भारत एक अमीर देश था।आर्थिक रूप से तो यह धनी था ही, सांस्कृतिक रूप से भी धनी था।मेरे ज़ेहन में अक्सर यह सवाल आता है : 3000 साल तक भारत पर लगातार हमले होते रहे, लेकिन भारत ने कभी किसी दूसरे देश पर आक्रमण नहीं किया।ऐसा क्यों?’
प्रमुख स्वामीजी ने जवाब दिया, ‘यह ईश्वरीय गुण है।एक दैवीय गुण—वह नहीं लेना जो दूसरों का हो, और न ही दूसरों का सामान जबरन हड़प लेना।न दूसरों को दुख देना, न सताना।हमें दूसरों का दिल जीतना चाहिए, न कि उनकी देह पर कब्जा करना चाहिए, उनके सामान पर तो कभी नहीं ।’ उस कमरे में मौजूद दूसरे साधुओं ने मेरे सामने अक्षरधाम मन्दिर का बड़ा-सा नक्शा खोलकर रख दिया।हमें बताया गया कि इसे दिल्ली में यमुना नदी के पूर्वी तट पर बनाया जाना है।मैं इस योजना की भव्यता देखकर अचम्भित रह गया।इसका डिजाइन प्राचीन वैदिक ग्रन्थों के मुताबिक था, और इसमें पूरे देश की वास्तुकला का समावेश किया गया था।मुझे बताया गया कि इसको पूरी तरह राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर और इतालवी करारा संगमरमर से बनाया जाना है और इसमें कहीं भी इस्पात या कंक्रीट का सहारा नहीं लिया जायेगा ।
प्रमुख स्वामीजी ने कहा, ‘लोगों को इस स्मारक को देखना चाहिए और यह याद करना चाहिए कि भारत कमज़ोर नहीं, बल्कि एक बहुत ताकतवर और संस्कारवान देश है।मन्दिर ईश्वर के घर होते हैं।यह पूजा के पवित्र स्थल हैं, जहाँ व्यक्ति ईश्वर के साथ अलौकिक वादे करता है ।’
किसी को पता भी नहीं चला, लेकिन एक घण्टा बीत गया।ऐसा लगा मानो मैं एक अलौकिक नींद से जागा होऊँ, मैं जाने के लिए खड़ा हो गया।प्रमुख स्वामीजी ने मेरा हाथ पकड़ कर कहा, ‘अच्छा है कि आप आज यहाँ आये।मुझे इससे बहुत आनन्द हुआ।प्राचीन काल के ऋषियों ने हमें ज्ञान के साथ विज्ञान भी दिया है।आप भी ऋषि हैं।आपने इतने ऊँचे पद हासिल कर लिये हैं, फिर भी आपका जीवन सरल है ।’
इसके बाद उन्होंने जो कहा वह बहुत प्रेरणास्पद था।‘ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है।मैं प्रार्थना करूँगा कि आपके विचार सफलतापूर्वक पहचाने जायें।यह हमारे गुरु योगीजी महाराज¹ की इच्छा थी कि आध्यात्मिक रूप से सजग, कुशल और मेहनती नौजवान तैयार किये जायें।जाइये, और दुनिया भर के नौजवानों के मन-मस्तिष्कों को जाग्रत करने की अपनी कोशिशों में लग जाइये।भारत की अगुआई कीजिये!’
मैं प्रमुख स्वामीजी के शब्दों को लेकर बहुत स्पष्ट नहीं था।अगले कुछ दिनों तक मैंने कई दफा इश्तिकार² की प्रार्थना की ।
हे परमपिता, आप अपने ज्ञान से मुझे राह दिखायें, मैं दुआ करता हूँ कि आप अपनी शक्ति से मुझे सशक्त करें।आपकी असीम अनुकम्पा मुझ पर बनी रहे।आप ही शक्तिशाली हैं, मैं शक्तिहीन हूँ, आप ज्ञान के भण्डार हैं, और मैं ज्ञानहींन हूँ।आप ही एकमात्र हैं, जो हर अदृश्य के ज्ञाता हैं ।
मैंने सपना देखा कि मैं एक शान्तिपूर्ण सफेद रौशनी में नहा रहा हूँ।तो, ईश्वरीय आस्था को आधार बनाकर, भारत 2020 को राष्ट्रीय समृद्धि की योजना बनाकर मेरा जीवन परिवर्तित हो गया और मेरे लिये देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति के रूप में काम करने की राह तैयार हुई ।
2
आप ख़ुद को जो समझते हैं, आप वास्तव में वो नहीं हैं
ख़ुदी से अनजान, ओझल प्रकृति ही रहस्यमयी ईश्वर है ।
—श्री अरविन्द,
भारतीय राष्ट्रवादी और दार्शनिक
30 सितम्बर 2001 को मैं झारखण्ड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए हेलीकॉप्टर से रांची से बोकारो जा रहा था।बोकारो में लैंडिंग के कुछ ही क्षणों पहले शाम साढ़े चार बजे हेलीकॉप्टर का इंजन फेल हो गया और वह लगभग सौ मीटर की ऊँचाई से सीधे ज़मीन पर आ गिरा।यह चमत्कार ही था कि हम सभी लोग ज़िन्दा बच गये।मैंने तय समय पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।लेकिन दुर्घटना की ख़बर मीडिया में फैल गयी।मेरे बड़े भाई ने रामेश्वरम से फोन करके मेरा हाल-चाल पूछा ।
प्रमुख स्वामीजी के शब्द मेरे दिमाग में गूँजते रहे।‘ईश्वर का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है।मैं प्रार्थना करूँगा कि तुम्हारे काम को पहचान मिले।हमारे गुरू योगी जी महाराज की इच्छा आध्यात्मिक रूप से प्रबुद्ध, कुशल और मेहनती युवकों को तैयार करने की थी।जाओ अपने प्रयासों को दुनिया भर में युवाओं के मन को प्रज्ज्वलित करने में लगाओ ।’ ईश्वर के ब्रह्माण्ड में या हमारी ज़िन्दगी में कुछ भी अकारण नहीं होता।इस तरह की घटनाएँ कहाँ से आती हैं? वह कैसे होती हैं? क्यों होती हैं? उनका कोई उद्देश्य है? वो कौन-सी ताक़त है जो यह सब करती है? क्या मेरे जीवन की दिशा बदलने का यही समय था?
हैरानी की बात है कि कुदरत द्वारा दिये मार्गदर्शन के ये अप्रत्याशित तोहफे अक्सर या तो हमारी सोच को प्रभावित करते हैं या जीवन की दिशा को, वो भी तब जब हमें उनकी उम्मीद सबसे कम होती है।ऐसा जब भी होता है हमारी स्वतन्त्र सोच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।यद्यपि अपने सांसारिक शरीर में रहते हुए, हमारे पास सुविधानुसार इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प है, चाहे वह कितनी ही बड़ी घटना हो ।
दिल्ली आकर मैं प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिला और उनसे मुझे भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के पद से निवृत्त करने का अनुरोध किया।उन्होंने हामी भरी और नवम्बर 2001 में मैंने अपने मातृ संस्थान, अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई में प्रौद्योगिकी और सामाजिक परिवर्तन के प्राध्यापक के रूप में मैं पढ़ाने और अनुसन्धान कार्यों में फिर से जुट गया, जो मैं हमेशा से करना चाहता था।लेकिन मेरी आधिकारिक ज़िम्मेदारियों ने कभी मुझे पढ़ाने का मौका नहीं दिया।इसके अलावा, आध्यात्मिक रूप से प्रबुद्ध, कुशल और मेहनती रहे युवकों को तैयार करने का परमात्मा का अध्यादेश भी पूरा करना था।इसलिए मैंने देश भर के हाईस्कूल छात्रों से मिलकर उनके राष्ट्रीय विकास के लिए युवाओं के मन को प्रज्ज्वलित करने का एक अभियान चलाया ।
10 जून 2002 को मुझे कुलपति डॉ. कलानिधि के दफ्तर से सन्देश आया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मेरे लिए फोन आया है।यह वास्तव में हैरान करने वाला था क्योंकि नवम्बर 2001 में दिल्ली छोड़ने के बाद मैं किसी भी सरकारी अधिकारी के सम्पर्क में नहीं था।जब मैं कुलपति के दफ्तर पहुँचा तो प्रधानमंत्री कार्यालय को फोन लगाया गया और कुछ ही मिनट बाद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी फोन पर थे।उन्होंने कहा, ‘डॉ. कलाम, देश आपको राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहता है ।’ मैंने उनसे कुछ समय माँगा ताकि मैं इस उदार प्रस्ताव के बारे में अपने दोस्तों और प्रमुख सहयोगियों से परामर्श कर सकूँ।वाजपेयी जी ने कहा, ‘परामर्श ज़रूर कीजिये।लेकिन जवाब मुझे हाँ
में ही चाहिए ना
में नहीं ।’
शाम तक मेरी उम्मीदवारी की घोषणा एक संयुक्त प्रेस वार्ता में हुई जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक जॉर्ज फर्नांडिस, संसदीय मामलों के मंत्री प्रमोद महाजन, आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने शिरकत की थी।नायडूजी ने मुझे सबसे अच्छा विकल्प बताया।समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह ने कहा, ‘डॉ. कलाम राष्ट्रपति के कार्यालय के लिए बहुत अच्छी पसन्द हैं।वह एक योग्य वैज्ञानिक, विद्वान और प्रख्यात व्यक्ति हैं।वह भाजपा (भारतीय जनता पार्टी), आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), शिव सेना, कांग्रेस या समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नहीं हैं ।’ मुझे 90 प्रतिशत वोट मिले और मैं भारत का 11वाँ राष्ट्रपति चुना गया जो कि देश का पहला वैज्ञानिक राष्ट्रपति था ।
25 जून 2002 को मैंने भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।मेरे बड़े भाई, जिनकी आयु उस समय 90 साल थी, रामेश्वरम से अपने बच्चों, पोते-पोतियों और मेरे कुछ बचपन के साथियों के साथ आये।वे सभी संसद के आलीशान सेंट्रल हॉल में आगे की पंक्ति में बैठे थे।बाद में मेरे भाई ने मुझे बताया कि संसद में बैठना तो दूर की बात, उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो दिल्ली आयेंगे।उन्होंने कहा, ‘यह मेरे जीवन का सबसे अप्रत्याशित अनुभव था।हम सचमुच धन्य हैं ।’
मेरे जीवन में हुई अप्रत्याशित घटनाओं और मुझे जो आशीर्वाद मिला उससे प्रतीत होता है कि ऐसे रहस्यमयी अनुभव किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देंगे कि इन सबके पीछे कौन है।और मुझे लगता है कि हमारी ज़िन्दगी में क्या चल रहा है उसकी जानकारी रखना बहुत ज़रूरी है और हमें ख़ुद की सोच में ही डूबे नहीं रहना चाहिए।कुछ सुराग, आकृतियाँ और घटनाएँ अचानक सामने आ जाती हैं ।
किसी भी अनपेक्षित फोन का ध्यान रखें या किसी पुराने पत्र के मिलने का।वास्तव में अपने दिमाग में गूँज रही आवाज़ों को सुनना, वो सपने देखना जो हमारे सवालों से जुड़े हुए हैं या एक दृश्य जो ध्यान लगाने पर दिखाई देता है।ये सभी दिव्य प्रेरणा के कुछ उदाहरण हैं।चौकन्ने रहिए, जब एक अप्रत्याशित घटना घटित हो रही हो; मौके एक तैयार मन के पास ही आते हैं जो लम्बे समय में कुछ क्षेत्रों में ज्ञान का संचय करके परिपक्व हो चुके हैं।हमेशा ध्यान रखिए कि जब चीज़ें आराम से हो रही हों और सही तरह से हो रही हों तो आपने सही फ़ैसला लिया है ताकि आपके जीवन में सही घटनाएँ घट सकें।जब आपके फैसलों को प्रतिरोध का सामना करना पड़े, उनमें बाधाएँ आने लगें तो आपको अपने फैसले पर फिर से विचार करने की ज़रूरत है।कुछ संकेत होंगे जो आपकी ज़िन्दगी में आने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते हैं ।
कुछ सालों पहले मैंने अरुण के साथ एक किताब लिखी थी जिसका शीर्षक था : गाईडिंग सोल्स³।मैंने इसमें जीवन के अनुभवों से उपजी अपनी आस्था के बारे में लिखा कि ऐसा मार्गदर्शन—जो सत्य, स्नेही, सदय और हमारे हित में है—हम सभी के लिए मौजूद होता है ।
मार्गदर्शन कभी-कभी एक आपदा के दौरान भी आ सकता है।2001 के भयानक भूकम्प ने गुजरात को मौत, तबाही और असहायता के अँधेरे में धकेल दिया।4 हजार मौतें हुईं।हजारों बेघर हुए।आजीविका के सारे साधन तहस-नहस हो गये।ऐसे बेहद दुख के बुरे वक्त में मैं कई टीमों के साथ पुनर्वास और पुनर्निमाण के कार्य में लग गया।उसके एक साल बाद ही 2002 की नासमझ हिंसा ने हमें एक और झटका दिया।निर्दोष लोग मारे गये, परिवार बेघर हो गये, सालों की मेहनत से बनाये गये घर बर्बाद हो गये।यह हिंसा पहले से बिखरे और चोटिल गुजरात के लिए एक गम्भीर झटका था जो भूकम्प की प्राकृतिक तबाही के बाद फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो रहा था।मैं अन्दर तक हिल चुका था।दुख, उदासी, कष्ट, दर्द, पीड़ा और व्यथा ये कुछ शब्द उस खालीपन को बयाँ करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं जो किसी ने इस तबाही को देखने के बाद महसूस किया होगा ।
एक तरफ तो भूकम्प पीड़ित लोगों का दर्द था, तो दूसरी तरफ दंगा पीड़ितों का दर्द।इस उथल-पुथल का पूरी तरह सामना करने के लिए मैंने राष्ट्रपति के रूप में दिल्ली के बाहर अपनी पहली यात्रा के लिए गुजरात को चुना।प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मेरे इस फैसले से थोड़ा असहज थे।उन्होंने मुझसे पूछा ‘क्या आप गुजरात जाना ज़रूरी समझते हैं?’ मैंने जवाब दिया, ‘मुझे जाना चाहिए और राष्ट्रपति के नाते लोगों से बात करनी चहिए।मैं इसे अपना पहला बड़ा कार्य मानता हूँ ।’
इसे लेकर कई आशंकाएँ व्यक्त की गयीं।जैसे कि मुख्यमंत्री मेरी यात्रा का बहिष्कार कर सकते हैं, मुझे अच्छा स्वागत नहीं मिलेगा, और अलग-अलग हलकों से विरोध के स्वर उठेंगे।लेकिन जब मैं अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरा तो मैं यह देखकर अचम्भित था कि न केवल वहाँ मुख्यमंत्री मौजूद थे बल्कि पूरा मन्त्रिमण्डल और कई विधानसभा सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी और सैंकड़ों सामान्य जन हवाईअड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए खड़े थे ।
मैंने बारह क्षेत्रों का दौरा किया : तीन राहत शिविर और नौ दंगा प्रभावित क्षेत्र जहाँ ज़्यादा जानें गई।मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी यात्रा में मेरे साथ रहे।उनके साथ चलने के चलते मैं प्राप्त याचिकाओं और शिकायतों के अनुरूप मौके पर ही उन्हें आवश्यक और तत्काल कार्रवाई के लिए सुझाव दे सका ।
राहत शिविरों और दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का बाद हम शाहीबाग रोड में स्थित स्वामीनारायण मन्दिर में प्रमुख स्वामी जी से मिलने गये।जैसे ही हमनें सभा कक्ष में प्रवेश किया साधुओं ने शान्ति पाठ किया, जो शान्ति, सद्भाव और ख़ुशी का मन्त्र है।प्रमुख स्वामीजी ने गर्मजोशी से हमारा स्वागत किया।उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि आप मन्दिर आये और ख़ासकर श्रावण के इस पवित्र महीने में ।’ मेरे नये ओहदे की परवाह किये बिना उन्होंने मुझसे एक दोस्त की तरह बात की।मुझे ऐसा लगा कि जैसे हमने बातचीत वहीं से जारी की, जहाँ से हमने उसे एक साल पहले छोड़ा था ।
मैंने कहा, ‘स्वामी जी जबसे मैं आपसे दिल्ली में मिला, मेरा जीवन ही बदल गया है।बहुत कुछ घटित हुआ।एक वैज्ञानिक होने के नाते मैं कई यात्राएँ कर चुका हूँ, ख़ासकर गाँवों की और लगभग एक लाख युवाओं से मिल चुका हूँ।यहाँ मैं आज अपने अनुभव अवगत कराने और समाज के विकास, शान्ति के लिए आपसे मार्गदर्शन लेने एक राष्ट्रपति के रूप में यहाँ आया हूँ ।’
स्वामी जी ने कहा, ‘हमारा समाज एक कठिन दौर से गुजर रहा है।शान्ति की ही जीत होनी चाहिए।यहाँ हजारों पीड़ित हैं हिन्दू भी, मुस्लिम भी।उनके कष्टों को कम करने के लिए सही कदम उठाने होंगे।जीवन पवित्र है, शान्ति पवित्र है।मेरी राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री जी से विनती है कि वो शान्ति और मन की एकता के लिए काम करें।मेरी ईश्वर से बस यही प्रार्थना है कि कभी भी किसी व्यक्ति, समाज, प्रदेश या देश में ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन न आयें ।’
मैंने कहा, ‘स्वामी जी मनों का मिलन हमारे देश के लिए बहुत ज़रूरी है।मनों की एकता कैसे प्राप्त की जा सकती है? यह एकता हमारे देश की प्रगति की नींव है।स्वामी जी, आध्यात्मिक संगठनों का लोगों पर बहुत प्रभाव होता है और वो यह एकता ला सकते हैं।मेरे मन में एक विचार है कि यह महान भू-भाग गुजरात—जहाँ कई महान नेता हुए महात्मा गाँधी, जिन्होंने शान्ति का सन्देश दिया; सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्होंने भारतवर्ष को एक किया; विक्रम साराभाई, जिन्होंने कई बड़ी वैज्ञानिक और तकनीकी खोजें की और जहाँ बीएपीएस जैसे आध्यात्मिक संगठन की स्थापना हुई—अपने ज़ख़्म ख़ुद भर सकता है और पूरे देश में महान एकता लाने में मदद कर सकता है ।’
स्वामी जी मुस्कुराते रहे।उन्होंने मेरे कन्धे पर हाथ रखा।मैंने उनकी आँखों में देखा; वो सच्चाई से भरी हुई थीं।‘राष्ट्रपति जी आप जो सोचते हैं उससे कहीं ज़्यादा बड़े हैं।आप एक पवित्र आत्मा हैं जो धरती पर महान काम करने के लिए है ।’ जब मैंने जाने की आज्ञा माँगी, उन्होंने कहा, ‘भुज के लोगों को प्यार और सहानुभूति दीजियेगा।ईश्वर अपनी कृपा बरसायेगा और आपको आशीर्वाद देगा।क्योंकि आपके मन में सहानुभूति है।आप गुजरात तक मदद करने आये हैं।भगवान स्वामीनारायण आपको ख़ुश रखें।आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे ।’
भुज के रास्ते में प्रमुख स्वामी जी के शब्द मेरे मन में गूंजते रहे : ‘कलाम जो तुम सोचते हो तुम वह नहीं हो।तुम शान्ति को बढ़ावा देने के लिए पैदा हुए हो।ईश्वर तुम्हारा अतीत, वर्तमान और भविष्य जानता है।वो सबकुछ किसी कारण से करता है।बिना किसी भय के देश का नेतृत्व करो।आलोचना, विरोधियों और हमलों से मत डरो।बुराई से भी कुछ अच्छा निकलेगा।अपने फैसलों और तर्कों का आधार ईश्वर को बनाओ।ईश्वर ही तुम्हारी सारी ऊर्जा का स्रोत है।ईश्वर ही तुम्हारे कौशल और दक्षता का स्रोत है।तुम्हारी उपलब्धियों का कारण भी ईश्वर है ।’
राष्ट्रपति बनने से पहले भारत सरकार का प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार रहते हुए मैं भुज में एक साल पहले आये भूकम्प के बहुत से राहत कार्यों से जुड़ा हुआ था।राहत का काम कर रहे स्वयंसेवकों ने मुझे कैंप दिखाये और पुनर्वास की प्रकिया समझाई और उसकी सुविधाएँ दिखायीं।उन्होंने पानी, बिजली, राशन, साफ-सफाई, एक सामुदायिक केन्द्र और एक चिकित्सा केन्द्र की व्यवस्था की थी ।
मैं बीएपीएस की टीम की तकनीकी जानकारी से प्रभावित हुआ जिन्होंने एक पूरा पुनर्वास क्षेत्र डिजाईन किया था, जहाँ 290 परिवारों के विस्तृत अस्थायी आश्रय की व्यवस्था की गयी ।
स्वामीनारायण नगर में ताज़ी हवा के लिए की गयी व्यवस्था विशेष रूप से उल्लेखनीय थी।दोपहर के ढाई बजे थे और बाहर का तापमान 45 डिग्री सेल्शियस था।साधु ब्रह्मविहारी दास मुझे एक टेंट के अन्दर लेकर गये जो टीन की चादर से बना था।बाहर बेहद गर्मी थी लेकिन घर के अन्दर तापमान आरामदायक था।गुज़रने वाली तेज हवाओं का छत से गर्म हवा निकालने के लिए बड़ी होशियारी से प्रयोग किया गया था, इसके लिए छत को तिरछा बनाया गया था जिससे टेंट के ऊपरी हिस्से में लगभग एक फुट का खुला हिस्सा छूटा हुआ था।ज़मीन से उठने वाली गर्म हवा गुज़रने वाली हवा की धारा के द्वारा बाहर धकेली जा रही थी ।
मैं स्वयंसेवकों और साधुओं के समर्पण की दिव्यता की आभा से अभिभूत था, जिन्होंने अपने-आपको पूरी तरह से राहत और पुनर्वास के कार्य में समर्पित कर रखा था।उनका काम उनकी दक्षता का गवाह था और भगवत गीता के श्लोक, ‘योग कर्माशु कौशलम’ का जीता-जागता उदाहरण था ।
इससे एक कदम आगे बढ़कर सूचना प्रौद्योगिकी, पूर्वानुमान और आकलन परिषद् ने 500 आश्रय बनाये थे, जो जूट और नारियल की जटा से बने बोर्ड और