@ArvindKejriwal@OberoiShelly@TransportDelhi@ashishkundra@kgahlot@LtGovDelhi 2/n हों तो दिल्ली परिवहन विभाग Delhi Transport Department के चिंटुओं को चालान बुक लेकर सड़क पर भेज देना गरीब बाइक टैक्सी ड्राइवरों का चालान काटने के लिए। वो अपने फोन से ओला, ऊबर, रैपिडो एप से बाइक की फर्जी बुकिंग करेंगे और जब वो बाइक वाला उन चिंटुओं को पिकअप करने के लिए cont....
@ArvindKejriwal@OberoiShelly@TransportDelhi@ashishkundra@kgahlot@LtGovDelhi 3/n आएगा तो वो उसको चालान वाला लव लैटर देकर उसका स्वागत करेंगे और उस चालान से जो पैसा आया वो तुम चारों के मुंह में भर देंगे। क्योंकि तुममे इतनी हिम्मत तो है नहीं जो कम्पनी पर हाथ डालें, कम्पनी बुकिंग Accept करे जा रही है और ड्राइवर मजबूर है जो इस सब में पिस रहा है और अपना cont...
@ArvindKejriwal@OberoiShelly@TransportDelhi@ashishkundra@kgahlot@LtGovDelhi 4/n चालान कटवा रहे हैं, चालान का एक रुपया भी कम्पनी भरने को तैयार नहीं है। अरे अगर ये ओला, ऊबर,रैपिडो कम्पनी अगर बाइक टैक्सी को लाकर गलत कर रही हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर करो न, उसके मालिक को बुलाओ कोर्ट में, लेकिन नहीं तुम्हें तो गरीब ड्राइवरों को सबक सिखाना है cont....
क्या तुमने ये सोचा है कि ये कमर्शियल नम्बर प्लेट वाली बाइक के चक्कर में तुम कितने परिवारों को तबाह cont.....
@ArvindKejriwal@OberoiShelly@TransportDelhi@ashishkundra@kgahlot@LtGovDelhi 6/n करने वाले हो? आज 50 ड्राइवरों के चालान हुए हैं तो क्या ये 50 ड्राइवर अब बाइक टैक्सी चलाएंगे? अगर एक घर में 5 सदस्य भी मान कर चलो तो 250 लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया तुमने एक दिन में। और जब तक उसको कोई और काम नहीं मिल जाता तब तक या तो वो बेरोजगार भूखा cont......
@ArvindKejriwal@OberoiShelly@TransportDelhi@ashishkundra@kgahlot@LtGovDelhi 7/n मरेगा या फिर रोज चालान कटवाएगा या फिर घूस देगा। इसी तरह 50 से 500, 500 से 5000 बाइक टैक्सी ड्राइवरों का रोजगार खत्म? इसके अलावा कॉल सेंटर में बैठे हुए लोगों की छटनी हो जाएगी , वहाँ पर रोजगार खत्म। कमर्शियल नम्बर प्लेट होने पर किराया बढ़ जाएगा तो बाइक टैक्सी लेने cont......