सामग्री पर जाएँ

७ मई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(7 मई से अनुप्रेषित)
<< मई >>
सो मं बु गु शु
१० ११
१२ १३ १४ १५ १६ १७ १८
१९ २० २१ २२ २३ २४ २५
२६ २७ २८ २९ ३० ३१
2024

7 मई ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 127वॉ (लीप वर्ष मे 128 वॉ) दिन है। साल मे अभी और 238 दिन बाकी है।

प्रमुख घटनाएँ

[संपादित करें]
  • 1976 में आज ही के दिन एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल को अपने आविष्कार का पेटेंट मिला जिसे उन्होंने टेलीफ़ोन (दूरभाष) का नाम दिया था।
  • 1899 – वासुदेव चाफेकर को फांसी, जिन्होंने एक यादृच्छिक हत्या के मामले में द्रविड़ भाइयों की हत्या कर दी थी।
  • 1973 में आज ही के दिन अरुणाचल प्रदेश की नई राजधानी की आधारशिला ईटानगर में रखी गई थी।
  • 1940 में आज ही के दिन विस्टन चर्चिल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे।
  • 1907 में आज ही के दिन बम्बई में पहली इलेक्ट्रिक ट्राम कार का संचालन हुआ था।

बहारी कडियाँ

[संपादित करें]