बीजापुर जिला, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ का जिला
कर्नाटक में इसी नाम के ज़िले के लिए बीजापुर जिला, कर्नाटक का लेख देखें

बीजापुर जिला छत्तीसगढ़ के २७ ज़िलों में से एक है। पहले बीजापुर शहर दंतेवाड़ा ज़िले का भाग था। इस ज़िले का सर्वाधिक भाग पहाड़ी है। यह ज़िला नक्सली प्रभावित है।[2][3]

बीजापुर ज़िला

छत्तीसगढ़ में बीजापुर ज़िले की अवस्थिति
राज्य छत्तीसगढ़
 भारत
प्रभाग 4
मुख्यालय बीजापुर, छत्तीसगढ़
क्षेत्रफल 6,562.48 कि॰मी2 (2,533.79 वर्ग मील)
जनसंख्या 2,55,180[1] (2011)
जनघनत्व 39/किमी2 (100/मील2)
साक्षरता 41.58%[1]
लिंगानुपात 982
तहसीलें 4
राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग १६
औसत वार्षिक वर्षण 1517 मिमी
आधिकारिक जालस्थल
  1. "Bijapur District : Census 2011 data". मूल से 29 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०५/११/२०११. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  2. "Four Naxals arrested from Bijapur District of Chhattisgarh". Jagran Post. मूल से 15 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०५/११/२०१२. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  3. "Two Naxals killed in Chhattisgarh's Bijapur District". DNA (Daily News & Analysis). अभिगमन तिथि ०५/११/२०१२. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)

परिचय -

बीजापुर छत्‍तीसगढ् राज्‍य का सत्‍ताईसवें नम्‍बर का जिला है जो कि बस्‍तर संभाग केे सबसे अंतिम छोर पर स्थित है। इस जिले को दन्‍तेवाडा जिले से अलग करके 11 मई 2007 को बनाया गया हैै। इसका क्षेत्रफल 6562.48 Sq. Km है। 4 तहसीलों में बंटा हुए इस जिले में कुल 169 ग्राम पंचायतें हैंं। जहां लगभग 2,55,230 की आबादी निवास करती है जिसमें करीबन 48,767 ग्रामीण आदिवासी जनसंख्‍या निवास करती है।

यहां की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 41.58 % है।

वन्‍य सम्‍पदा -

बस्‍तर की जीवनदायिनी कही जाने वाली इंद्रावती नदी का अधिकतर भाग बीजापुर जिले से होकर गुजरता हैै। जो कि इसे दो राज्‍यों तेलंगाना और महाराष्‍ट्र से अलग करती है।