ऐजराक (Ijiraq) (/ˈjɨrɑːk/ EE-yə-rahk or /ˈɨrɑːk/ EE-jə-rahk), या सेटर्न XXII (22), शनि का छोटा प्रतिगामी अनियमित उपग्रह है। इसकी खोज ब्रेट जे. ग्लैडमेन, जॉन जे. कावेलार्स के दल द्वारा 2000 में हुई थी और उसे अस्थायी पदनाम S/2000 S 6 दिया था।[5][6] यह 2003 में इनुइट पौराणिक कथाओं के एक जीव ऐजराक पर नामित हुआ था।[7]

ऐजराक-सेटर्न XXII
खोज[1]
खोजकर्ता जे. जे. कावेलार्स
बी. जे. ग्लैडमेन
खोज हुई 2000 में
माध्य कक्षीय तत्व[2]
युग 2000 फरवरी. 26.00
अर्ध्य-मुख्य अक्ष 11.124 गीगामीटर
विकेंद्रता 0.3163
झुकाव 46.444° *
कक्षीय अवधि 451.4 d
(1.24 जूलियन वर्ष)
भौतिकीय गुण
माध्य व्यास 12 किमी[3] **
घूर्णन काल ?
ऐल्बीडो 0.04[3] माना हुआ
रंग लाल
B-V=1.05 R-V=0.58[4]
वर्णक्रम प्रकार (D की अपेक्षा लाल)[4]
*क्रांतिवृत्त से **एल्बीडो पर आधारित